Current Affairs in English & Hindi
current affairs
➼ Recently India has won the ’34th International Biology Olympiad’ .
(हाल ही में भारत देश ने ’34वां अंतरराष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड’ जीता है।)
➼ Recently ‘Bank of India’ (BOI) has inaugurated IFSC Banking Unit at GIFT City.
(हाल ही में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ (BOI) ने GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है।)
➼ Recently, the Indian Defense Ministry has approved the purchase of 26 ‘Rafale fighter aircraft’ from the country of France.
(हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस देश से 26 ‘राफेल लड़ाकू विमान’ खरीदने को मंजूरी दी है।)
➼ Recently Defense Ministry has tied up with ‘FSSAI’ for safe and nutritious food.
(हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए ‘FSSAI’ के साथ समझौता किया है।)
➼ Recently Razorpay has launched the first International Payment Gateway in ‘Malaysia’ .
(हाल ही में रेजरपे ने ‘मलेशिया’ में पहला इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे शुरू किया है।)
➼ Recently the ‘Chhattisgarh’ state government has announced ‘incentive package’ to increase the industrial sector.
(हाल ही में ‘छत्तीसगढ़’ राज्य सरकार ने औधोगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ‘प्रोत्साहन पैकेज’ की घोषणा की है।)
➼ Recently Jyoti Yaraji has won the ‘Gold Medal’ in the Asian Athletics Championship 2023.
(हाल ही में एशियाई एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में ज्योति याराजी ने ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।)
➼ Recently ‘INS Sunayna’ has participated in ‘Operation Sardan Readiness 2023’.
(हाल ही में ‘INS सुनायना’ ने ‘ऑपरेशन सर्दन रेडीनेस 2023’ में हिस्सा लिया है।)
➼ Recently the 7th edition of ‘Indian Mobile Congress’ (IMC) will be held in New Delhi.
(हाल ही में ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) का 7वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।)
➼ Recently ‘ONGC’ has become the first PSU in India to get the Anti-Bribery Management System Certificate.
(हाल ही में ‘ONGC’ रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला भारत का पहला PSU बना है।)
𝟏. हाल ही में ‘विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया हैं ?
💥👉 𝟏𝟕 जुलाई
𝟐. हाल ही में स्किल इंडिया ने किस राज्य की ‘नमदा कला’ को सफलतापूर्वक पनर्जीवित किया हैं ?
💥👉 जम्मू-कश्मीर
𝟑. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की मदद से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढाँचे के लिए दिशानिर्देश विकसित किये हैं ?
💥👉 जापान
𝟒. हाल ही में केंद्र ने किस राज्य को 𝐏𝐌𝐀𝐘-ग्रामीण के तहत 𝟏.𝟒𝟒 लाख अतरिक्त घर आवंटित किए हैं ?
💥👉 उत्तर प्रदेश
𝟓. हाल ही में रवींद्र महाजन का निधन हुआ हैं वे कौन थे ?
💥👉 अभिनेता
𝟔. हाल ही में भारत और किस देश ने तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बी के निर्माण के लिए समझौता किया हैं ?
💥👉 फ्रांस
𝟕. हाल ही में सरकार ने कब तक 𝟏𝟎𝟎 मिलियन टन कोयले को गैसीकृत करने का लक्ष्य रखा हैं ?
💥👉 𝟐𝟎𝟑𝟎
𝟖. हाल ही में किस राज्य के ऑथर पान के पत्तों को 𝐆𝐈 𝐓𝐚𝐠 मिला हैं ?
💥👉 तमिलनाडु
𝟗. हाल ही में किस देश ने बढती खाद्य कीमतों से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा की हैं ?
💥👉 नाइजीरिया
𝟏𝟎. हाल ही में किये राज्य ने नीलामी के लिए सबसे बड़ी संख्या में ‘खनिज खंडो’ की घोषणा की हैं ?
💥👉 मध्य प्रदेश
𝟏𝟏. हाल ही में किस राज्य की कालेश्वरम परियोजना’ को फिर से चालू किया गया हैं ?
💥👉 तेलंगाना
𝟏𝟐. हाल ही में चार रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौनसा बना हैं ?
💥👉 𝐈𝐆𝐈 दिल्ली
𝟏𝟑. हाल ही में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ?
💥👉 रविचंद्रन आश्विन
𝟏𝟒. हाल ही में कौन 𝟏𝟗 जुलाई को ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा ?
💥👉 गोवा
𝟏𝟓. हाल ही में भारतीय टीम ने 𝟔𝟒वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ?
💥👉 𝟎𝟐
➼ Recently the country ‘Nigeria’ has declared a state of emergency to deal with rising food prices.
(हाल ही में ‘नाइजीरिया’ देश ने बढ़ती खाद्य कीमतों से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा की है।)
➼ Recently Justice Alexander Thomas has been appointed as the Acting Chief Justice of the High Court of Kerala State.
(हाल ही में ‘जस्टिस अलेक्जेंडर थॉमस’ केरल राज्य के उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए है।)
➼ Recently, under the agreement to promote higher education, the campus of IIT Delhi will also be opened in the country ‘UAE’ .
(हाल ही में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समझौते के तहत IIT दिल्ली का परिसर ‘UAE’ देश में भी खोला जाएगा।)
➼ Recently Delhi’s ‘IGI Airport’ has become India’s first airport with four runways.
(हाल ही में दिल्ली का ‘IGI एयरपोर्ट’ चार रनवे वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बना है।)
➼ Recently the state of Goa will host the meeting of the ‘Energy Transition Working Group’ .
(हाल ही में गोवा राज्य ‘ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह’ की बैठक की मेजबानी करेगा।)
➼ Recently ‘Gajah Kotha Abhiyan’ has been started in the state of Assam.
(हाल ही में असम राज्य में ‘गजह कोथा अभियान’ शुरू किया गया है।)
➼ Recently Marathi actor ‘Ravindra Mahajani’ has passed away at the age of 77.
(हाल ही में मराठी अभिनेता ‘रवींद्र महाजनी’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)
➼ Recently Google has launched a new Artificial Intelligence (AI) based Notes app named ‘NotebookLM’ .
(हाल ही में Google ने ‘NotebookLM’ नाम से एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नोट्स ऐप लॉन्च किया है।)
➼ Recently ‘Irina Ghosh’ has become the Managing Director of Microsoft India.
(हाल ही में ‘इरिना घोष’ माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर बनी है।)
➼ Recently Defense Ministry has tied up with “FSSAI” for safe and nutritious food.
(हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए ‘‘FSSAI’’ के साथ समझौता किया है।)
➼ Recently ‘Nomadic Elephant 2023’ military exercise has started between the country of India and Mongolia.
(हाल ही में ‘नोमैडिक एलीफेंट 2023’ सैन्य अभ्यास भारत और मंगोलिया देश के बीच शुरू हुआ है।)
➼ Recently, ‘Carlos Alcaraz’ has won the men’s singles title at Wimbledon 2023.
(हाल ही में विम्बलडन 2023 में पुरुष एकल का खिताब ‘कार्लोस अलकराज’ ने जीता है।)
➼ Recently Japan, South Korea and America have organized ‘trilateral missile defense exercise’ .
(हाल ही में जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका देश ने ‘त्रिपक्षीय मिसाइल रक्षा अभ्यास’ आयोजित किया है।)
➼ Recently ‘BIMSTEC’ foreign ministers meeting has been started in Thailand country.
(हाल ही में ‘BIMSTEC’ विदेश मंत्रियों की बैठक थाईलैंड देश में शुरू की है।)
➼ Recently the annual ‘ Bonalu Utsav’ has been celebrated in Hyderabad.
(हाल ही में हैदराबाद में वार्षिक ‘बोनालु उत्सव’ मनाया गया है।)
➼ Recently, India has got the ‘third’ position in the Asian Athletics Championship 2023.
(हाल ही में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत को ‘तीसरा’ स्थान प्राप्त हुआ है।)
➼ Recently the title of ‘Duleep Trophy 2023’ has been won by South Zone.
(हाल ही में ‘दिलीप ट्रॉफी 2023’ का खिताब दक्षिण क्षेत्र ने जीता है।)
➼ According to the recent Multidimensional Poverty Index 2023, ‘415 million’ people have come out of the poverty line in India in 15 years.
(हाल ही में बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2023 के अनुसार भारत में 15 सालों में ‘415 मिलियन’ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है।)
➼ Recently, the famous British-French actress ‘ Jane Birkin’ has passed away at the age of 76.
(हाल ही में मशहूर ब्रिटिश-फ्रांसीसी अभिनेत्री ‘जेन बिर्किन’ का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)
➼ Recently Indian-American business leader ‘Shamina Singh’ has been appointed to the ‘President’s Export Council’ of America.
(हाल ही में भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।)
➼ Recently Sarika Bhardwaj has written a book titled ‘A Fool’s Journey’ .
(हाल ही में सारिका भारद्वाज ने ‘ए फूल्स जर्नी’ नामक पुस्तक लिखी है।)
➼ Recently ‘Niti Aayog’ has released the National Multidimensional Poverty Index.
(हाल ही में ‘नीति आयोग’ ने राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया है।)
➼ Recently ‘Dr. Kanishka Biswas’ has been honored with ‘Khosla National Award’ by IIT Roorkee.
(हाल ही में IIT रुड़की द्वारा ‘डॉ कनिष्क बिस्वास’ को ‘खोसला राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।)
➼ Recently ‘Adani Group’ has started India’s first international power project.
(हाल ही में ‘अडानी ग्रुप’ ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना शुरू की है।)
➼ Recently the ‘Namda Art’ of the Union Territory of Jammu and Kashmir has been revived again.
(हाल ही में केंद्रशासित जम्मू कश्मीर राज्य की ‘नमदा कला’ को फिर से पुनर्जीवित किया गया है।)
➼ Recently ‘World Deaf Youth Badminton Championship 2023’ has been organized in Brazil.
(हाल ही में ‘विश्व बधिर युवा बैटमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन ब्राजील में किया गया है।)
➼ Recently, the Transport Department of ‘Andhra Pradesh’ state has introduced cashless payment at inter-state checkposts.
(हाल ही में ‘आंध्र प्रदेश’ राज्य के परिवहन विभाग ने अंतर-राज्य चेकपोस्ट पर कैशलेश पेमेंट की शुरुआत की है।)
➼ Recently the title of ‘Duleep Trophy 2023’ has been won by South Zone.
(हाल ही में ‘दिलीप ट्रॉफी 2023’ का खिताब दक्षिण क्षेत्र ने जीता है।)
➼ Recently Indian-American business leader ‘Shamina Singh’ has been appointed to the ‘President’s Export Council’ of America.
(हाल ही में भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।)
➼ Recently India has signed MoU with ‘UAE’ country to promote the use of local currencies.
(हाल ही में भारत ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘UAE’ देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।)
1 हाल ही में 20 जुलाई को ‘विश्व शतरंज दिवस’ मनाया गया।
2 हाल ही में भारत के विपक्षी दलों की पार्टियों ने वर्ष 2024 के चुनाव के लिए ‘INDIA’ नाम से गंठबंधन बनाया है।
3 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ‘गुजरात’ राज्य में बनाई जा रही है।
4 हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी ‘भारत’ देश करेगा।
5 हाल ही में ‘अमेरिका’ देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी हैं।
6 हाल ही में ‘सिंपलीफाई’ कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है।
7 हाल ही में श्रीनगर ने तीन दिवसीय ‘अमृत युवा कलोत्सव’ का उद्घाटन किया गया है।
8 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का ‘विक्टोरिया’ राज्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी से पीछे हट गया है।
9 हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ में BMC ने आवारा कुत्तों के लिए क्यूआर टैगिंग का नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
10 हाल ही में ‘सात्विक साईराज’ ने बैटमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
11 हाल ही में फ्रांसिसी सरकार द्वारा भारतीय संगीतकार शशांक सुब्रमण्यम और अरुणा साईंराम को ‘शेवेलियर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
12 हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की मंत्रिस्तरीय बैठक ‘नई दिल्ली’ में आयोजित की जाएगी।
13 हाल ही में ‘राजय कुमार सिन्हा’ SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ नियुक्त किए गए है।
14 हाल ही में टाटा ग्रुप ने ‘यूनाइटेड किंगडम’ में ग्लोबल बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है।
15 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में ‘वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।
16 हाल ही में केरल में पूर्व मुख्यमंत्री ‘ओमान चांडी’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
17 हाल ही में चौथी ‘G20 रोजगार कार्य समूह’ मंत्रियों की बैठक इंदौर में शुरू हुई है।
18 हाल ही में सारिका भारद्वाज ने ‘ए फूल्स जर्नी’ नामक पुस्तक लिखी है।
19 हाल ही में महाराष्ट्र राज्य में अमरावती में ‘PM MITRA’ टेक्सटाइल पार्क शुरू किया है।
20 हाल ही में भारतीय-अमेरिकी बिजनेस लीडर ‘शमीना सिंह’ को अमेरिका के ‘राष्ट्रपति निर्यात परिषद’ के लिए नियुक्त किया है।
Q.1 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर :- 23 जुलाई
▪️ विस्तारीकरण :- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर वर्ष 23 जुलाई को मनाया जाता है सबसे पहले भारत में 23 जुलाई 1927 को भारतीय प्रसारण कंपनी ने मुंबई से पूरे देश में पहली बार रेडियो का प्रसारण किया गया था फिर इसे सरकार ने 1 अप्रैल 1930 को अपने अधीन कर लिया
इसी की याद में हर वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के तोर पर मनाया जाता है
Q.2 हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कौन सी एयरलाइन कंपनी को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी है
उत्तर :- गो फास्ट
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय ने “गो फास्ट कंपनी” को कुछ शर्तों के साथ वापिस सुचारू करने की अनुमति दे दी है 3 मई को “गो फास्ट” द्वारा नगदी संकट के चलते परिचालन बंद कर दिया था
गो फास्ट 17 सालों से अधिक समय से उड़ान भर रही थी जिसे हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा फिर से कुछ शर्तों पर 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है
Q.3 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले हाल ही में इग्लैंड के दूसरे गेंदबाज कौन बना है
उत्तर :- स्टुअर्ट ब्रॉड
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में “स्टुअर्ट ब्रॉड” ने ओल्ड ट्रेडर्स के मैदान पर चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को आउट करके इस खिताब को अपने नाम किया स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 600 विकेट हासिल किए हैं इनसे पहले जेम्स एंडरसन ने यह खिताब हासिल किया था
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन हैं इन्होंने 133 मैच खेले है और 800 विकेट अपने नाम किए है
दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न ने कुल 143 मैच खेले है जिनमे 708 विकेट अपने नाम किये
तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने 182 मैच खेले है और 688 विकेट अपने नाम किये है और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
चौथा खिलाडी अनिल कुंबले ने 132 मैच खेले है जिनमे 619 विकेट अपने नाम किये
पाचवे खिलाडी खुद स्टुअर्ट ब्रॉड है जिसने 166 मैच खेले है जिनमे 600 विकेट अपने नाम किये और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
Q.4 हाल ही में “दूरसंचार विभाग” आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन से सिस्टम का परीक्षण करेगा
उत्तर :- सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में “दूरसंचार विभाग” आपातकालीन संचार के लिए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने जा रहा है इसके बारे में दूरसंचार विभाग ने बताया है की सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का उपयोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में किया जायेगा जैसा कि भूकंप, भूस्खलन, चक्रवात, आदि विकट परिस्थितियों उपुक्त होगा
इस का उपयोग उस समय किया जायेगा जिस समय नॉर्मल नेटवर्क काम नहीं कर पायेगा उस समय दूरसंचार विभाग आपातकाल संचार सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम द्वारा व्यक्तियों के मोबाइल तक मैसेज फॉरवर्ड करेगा
इसका परीक्षण अलग-अलग राज्यों में कभी भी किया जा सकता है और दूरसंचार विभाग ने बताया की कोई भी व्यक्ति आपातकालीन मैसेज को देखकर भ्रमित ना हो इसमें नमूना आपातकालीन मैसेज के तौर पर टाइटल लिखा होगा इसे ध्यान से पढ़ें मतलब की यह टेस्टिंग के दौरान भेजा गया मैसेज है
Q.5 हाल ही में होने वाली वायु सेना दिवस परेड का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा
उत्तर :- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
▪️ विस्तारीकरण :- 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक स्थापना की गई थी इसकी 91वी वर्ष घाट पर वायु सेना परेड और वायु सेना शो का आयोजन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा पिछली बार इसका आयोजन पंजाब के “चंडीगढ़” में किया गया था इस आयोजन के बारे में वायु सेना द्वारा बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अलग-अलग जगह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य वायु सेना के लिए लोगों को प्रेरित करना है
वायुसेना समारोह की शुरुआत लगभग 8 दिन पहले ही शुरू कर दी जाएगी इसी के चलते हैं 30 सितंबर को भोपाल में एयर शो शुरू कर दिया जायेगा और 8 अक्टूबर को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में वायु सेना परेड और एयर का आयोजन किया जायेगा
➼ Recently, Satwik Sairaj and Chirag Shetty have won the men’s doubles title in ‘Korea Open Badminton 2023’ .
(हाल ही में ‘कोरिया ओपन बैटमिंटन 2023’ में पुरूष युगल का खिताब सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने जीता है।)
➼ Recently Sri Lankan President ‘Ranil Wickremesinghe’ has come on a two-day official visit to India.
(हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘रानिल विक्रमसिंघे’ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए है।)
➼ Recently, the Chief Minister of Chhattisgarh State has started ‘Gramin Awas Nyay Yojana’ .
(हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरुआत की है।)
➼ Recently America will give a military aid package of 400 billion dollars to the country ‘Ukraine’ .
(हाल ही में अमेरिका ‘यूक्रेन’ देश को 400 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा।)
➼ Recently, the ‘Women’s FIFA World Cup 2023’ has started in the country of New Zealand and Australia.
(हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश में ‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है।)
➼ Recently 5th Helicopter and Small Aircraft Summit will be held in ‘Khajuraho’ , Madhya Pradesh.
(हाल ही में 5वां हेलीकॉप्टर और लधु विमान शिखर सम्मेलन ‘खजुराहो’, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।)
➼ Recently 351 ‘Nagar Vatika’ will be developed in 14 cities by the state government of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में 351 ‘नगर वाटिका’ विकसित की जाएगी।)
➼ Recently Jharkhand State Government has released ‘Vision Document’ to achieve Net Zero target.
(हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ने नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है।)
➼ Recently ‘Asia Surfing Championship 2023’ will be organized in Maldives.
(हाल ही में मालदीव में ‘एशिया सर्फ़िंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।)
➼ Recently Indian-origin Moksha Roy has been honored with the ‘Points of Light’ of Britain.
(हाल ही में भारतीय मूल की मोक्षा रॉय को ब्रिटेन देश के ‘पॉइंट्स ऑफ लाइट’ से सम्मानित किया गया है।)
➼ Recently in the year 2023, the Indian Air Force Day Parade and Air Show will be organized in the state of ‘Uttar Pradesh’ .
(हाल ही में वर्ष 2023 में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य में भारतीय वायु सेना दिवस परेड और एयर शो का आयोजन किया जाएगा।)
➼ Recently ‘Namgya Khampa’ has been appointed as the Ambassador of India to the country of Somalia.
(हाल ही में ‘नामग्या खम्पा’ को सोमालिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)
➼ Recently ‘Sandeep Chakraborty’ has been appointed as the Ambassador of India to the country of Indonesia.
(हाल ही में ‘संदीप चक्रवर्ती’ को इंडोनेशिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)
➼ Recently, the ‘Rajasthan’ government has become the first state in India to pass the Minimum Income Guarantee Bill.
(हाल ही में ‘राजस्थान’ सरकार न्यूनतम आय की गारंटी विधेयक पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है।)
➼ Recently ‘Virat Kohli’ has become the 10th player to play 500 matches in international cricket.
(हाल ही में ‘विराट कोहली’ इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए है।)
➼ Recently ‘Satpal Banu’ has been appointed as the Managing Director of LIC.
(हाल ही में ‘सतपाल बानु’ को LIC का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।)
➼ ‘London’ has been ranked first in the recently released QS Best Student Cities 2024 rankings.
(हाल ही में जारी QS बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज 2024 की रैंकिंग में ‘लंदन’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।)
➼ Recently, a sports university and academy will be established to promote sports in the state of ‘Bihar’ .
(हाल ही में ‘बिहार’ राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविधालय और अकादमी की स्थापना की जाएगी।)
➼ Recently Madhya Pradesh state government has announced to set up ‘CM Rise School’ .
(हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘CM राइज स्कूल’ स्थापित करने की घोषणा की है।)
➼ Recently Finance Minister ‘Nirmala Sitharaman’ has inaugurated GST Bhawan in Agartala, West Bengal.
(हाल ही में वित्तमंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने अगरतला, पश्चिम बंगाल में GST भवन का उद्घाटन किया है।)
➼ Recently India has handed over the warship INS Kirpan to the country ‘Vietnam’ .
(हाल ही में भारत ने युद्धपोत INS कृपाण ‘वियतनाम’ देश को सौंपा है।)
➼ Recently ‘Max Verstappen’ has won the Hungarian Grand Prix title for the year 2023.
(हाल ही में ‘मैक्स वेर्स्टाप्पेन’ ने वर्ष 2023 का हंगेरियन ग्रैंड पिक्स का खिताब जीता है।)
➼ Recently Sri Lankan cricketer ‘Lahiru Thirimanne’ has announced his retirement from international cricket.
(हाल ही में श्रीलंका देश के क्रिकेटर ‘लाहिरू थिरिमान’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।)
➼ Recently Union Home Minister Amit Shah has laid the foundation stone of 108 feet tallest statue of Lord Shri Ram in the state of ‘Andhra Pradesh’ .
(हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आंध्र प्रदेश’ राज्य में भगवान श्री राम की 108 फीट की सबसे ऊँची प्रतिमा की आधारशिला रखी है।)
➼ Recently, the country ‘Algeria’ has applied to join the BRICS group.
(हाल ही में ‘अल्जीरिया’ देश ने BRICS समूह में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।)
➼ Recently ‘Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana’ will be launched in the state of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ शुरू की जाएगी।)
➼ Recently the last meeting of ‘G20 Disaster Risk Reduction Working Group’ has been held in Chennai, Tamil Nadu.
(हाल ही में ‘G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह’ की अंतिम बैठक चेन्नई, तमिलनाडु में हुई है।)
➼ Recently Pakistan-A has won the title of ‘Emerging Asia Cup 2023’ .
(हाल ही में ‘इमर्जिंग एशिया कप 2023’ का खिताब पाकिस्तान-A ने जीता है।)
➼ Recently, the ‘Women’s FIFA World Cup 2023’ has started in the country of New Zealand and Australia.
हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश में (‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है।)
➼ Recently, former Australia wicketkeeper ‘Brian Taber’ has passed away at the age of 83.
(हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ‘ब्रायन टेबर’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)
Q. हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में जीएसटी भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Ans :- निर्मला सीतारमण
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगरतला, त्रिपुरा में ‘जीएसटी भवन’ का उद्घाटन किया।
• यह जीएसटी भवन अगरतला शहर के मध्य में स्थित एक कार्यालय परिसर है।
• सीजीएसटी भवन के प्रस्ताव को जुलाई 2019 में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है?
Ans :- उत्तरप्रदेश
• उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है।
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
• वर्ष 2023 के वृक्षारोपण अभियान को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले चरण के दौरान 30 करोड़ पौधे लगाए गए हैं जबकि दूसरे चरण में 15 अगस्त को 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
Ans :- केनरा बैंक
• अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
• एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
• केनरा बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1906
• केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ :- के. सत्यनारायण राजू
• केनरा बैंक का मुख्यालय :- बैंगलोर
Q. हाल ही में अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- लीसा फ्रेंकेटी
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एडमिरल लीसा फ्रेंकेटी को अमेरिकी नौसेना के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है।
• इसके साथ ही लीसा फ्रेंकेटी नौसेना की प्रमुख और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की सदस्य बनने वाली पहली महिला भी बन गयी है।
• लीसा फ्रेंकेटी वर्तमान में नौसेना के संचालन की उप प्रमुख हैं, उनके पास अमेरिकी नौसेना में 38 वर्षों का अनुभव है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी हैं?
Ans :- ओडिशा
• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी।
• इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये तक के बैंक ऋण पर ब्याज छूट प्रदान करना है।
• इस योजना से एसएचजी के लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और एसएचजी से जुड़े लगभग 1,25,000 फेडरेशन लीडर्स को लाभ होने की उम्मीद है।
• ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
• ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक